देश में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को आया था और तब से लेकर लगभग 15 दिनों में ओमिक्रॉन ने देश के 11 राज्यों में एंट्री कर ली है. 2 दिसंबर के बाद 17 दिसंबर को कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत के खिलाफ अपनी सेंचुरी पूरी कर चुका है. कल तक देश में ओमिक्रॉन के 87 मामले थे, लेकिन अब ये गिनती 109 पहुंच गई है. इस वक्त देश में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं यहां 40 मरीज़ ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित हैं. इसके बाद दिल्ली का नंबर आता है जहां कल तक 10 मरीज थे, लेकिन शुक्रवार को अचानक इनकी संख्या 22 हो गई है. इसके बाद राजस्थान में 17, तेलंगाना में 8,कर्नाटक में 8, केरल में 5 और गुजरात में 5 मरीज मिल चुके हैं.
The first case of Omicron in the country came up on December 2 and since then, in about 15 days, Omicron has entered 11 states of the country. By the 18th of December, India's total number of Omicron cases are at 109. Watch this video to know more.