महाराष्ट्र में नेताओं ने भी अपने घरों में पूरी धूमधाम के साथ गणपति की प्राण प्रतिष्ठा की. सीएम एकनाथ शिंदे ने पूरे भक्ति भाव के साथ अपने घर आए बाप्पा की आरती की. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने आधिकारिक निवास पर गणपति बाप्पा की स्वागत किया. पूरे परिवार के साथ गणपति बाप्पा की वंदना कर आशीर्वाद लिया.
Maharashtra leaders worshiped Ganpati at their homes. CM Eknath Shinde performed the aarti of Bappa Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis also welcomed Ganpati Bappa at his official residence. Watch this video for more.