महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. नागपुर के पालक मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को ऐलान करते हुए कहा कि शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, यानि किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी, सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेंगी. देखें वीडियो.
A lockdown has been imposed in Nagpur city from March 15 to 21, as per officials. On Wednesday, Nagpur registered 1710 new cases of coronavirus and 8 new deaths. As per orders, industries and essential services will remain open during the lockdown in the city while government offices will function with 25 per cent capacity.