scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र के अकोला में बारिश के दौरान बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के अकोला में बारिश के दौरान बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल

अकोला में बेमौसम बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल, एक मंदिर परिसर में कुछ लोग बारिश से बचने के लिए टीन शेड के नीचे खड़े थे, तभी पास में लगा बड़ा पेड़ अचानक ढह कर टीन शेड पर ही आ गिरा और लोग उसी के नीचे दब गए. फौरन उन्हें रेस्क्यू किया गया लेकिन फिर भी 7 जिंदगियां दम तोड़ गईं.

At least seven died and many left injured after tin shed collapsed in unseasonal rains in Akola on Sunday night. As per the sources, 35 people are admitted in hospital. These people were gathered to participated in a religious ceremony in a temple.

Advertisement
Advertisement