scorecardresearch
 
Advertisement

अस्पतालों में बेड घेर रहे Akshay Kumar और Sachin Tendulkar जैसे सेलिब्रिटी! मंत्री का आरोप

अस्पतालों में बेड घेर रहे Akshay Kumar और Sachin Tendulkar जैसे सेलिब्रिटी! मंत्री का आरोप

क्या आप यकीन करेंगे कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, जहां आज भी करीब आठ हजार नए केस आए हैं वहां अब सिर्फ वेंटिलेटर वाले केवल 20 बैड ही बचे हैं. वहीं मुंबई के मंत्री बेड घेरने के लिए अभिनेताओं और क्रिकेटरों पर निशाना साध रहे. मुंबई में एक्टिव केस 90 हजार के पार हो चुके हैं. देखा जाए तो सोमवार को नए केस में गिरावट आई है मगर इस समय मुबंई में बेड की स्थिति देखते हुए ये संख्या भी बहुत ज्यादा है. बेड की कमी के बीच मुंबई के गार्जियन मंत्री असलम शेख ने बयान दिया कि बिना जरूरत के मुंबई में सेलेब्रिटी बेड घेर लेते हैं इसलिए आम लोगों को दिक्कत होती है. हांलाकि उनका बयान राजनीतिक ज्यादा लगा क्योंकि उनके निशाने पर थे मोदी के करीबी माने जाने वाले अक्षय कुमार और हाल ही में केन्द्र सरकार का साथ देने के आरोप में विवादों में घिए सचिन तेंदुलकर. देखें वीडियो.

Maharashtra minister Aslam Sheikh in a media interaction said that celebrities who are asymptomatic should get their treatment done at home. They should not reserve beds in the hospital. Akshay Kumar, Sachin Tendulkar did not need to be hospitalized. Beds Should leave for the needy. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement