मुंबई में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे और एनसीपी नेता नवाब मलिक की लडाई में नया ट्विस्ट आ गया है. एनसीपी की ओर से आज समीर वानखेड़े का नया सार्टिफिकेट जारी किया गया और ये आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े का धर्म मुस्लिम ही है. उन्होंने कुछ नए दस्तावेजों के दम पर दावा कर दिया है कि समीर वानखेड़े एक मुस्लिम हैं और उन्होंने खुद को अनुसूचित जाति का बताकर नौकरी ली थी. देखें नवाब मलिक के अन्य दावे.
Nawab Malik has approached the Bombay High Court with additional documents related to Sameer Wankhede in connection with the defamation suit filed by the latter's father Dhyandev.