मुंबई के वसोवा में डीमार्ट स्टोर पर MNS कार्यकर्ताओं ने हिंदी भाषी कर्मचारियों से मराठी न बोल पाने पर गुंडागर्दी की. कर्मचारियों को थप्पड़ मारे गए और कान पकड़कर माफी मंगवाई गई. MNS नेता संदेश देसाई ने कहा कि मराठी का अपमान होगा तो इसी तरह सबक सिखाया जाएगा. देखें...