महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में कल देर रात सात और मरीजों की मौत हो गई. इनमें चार बच्चे बताए जा रहे हैं. बीते दिन खबर आई थी कि अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई थी. 48 घंटों के बाद डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इन 31 मरीजों में से 16 बच्चे थे. इसके बाद से राज्य में हाहाकार मचा हुआ है.