जॉब से रिटायरमेंट लेकर भी कुछ लोग खुद को ड्यूटी से बंधा महसूस करते हैं. नांदेड़ के शेख अब्दुल ऐसी ही मिसाल हैं. 25 साल पुलिस में नौकरी की, ट्रैफिक विभाग में भी ड्यूटी दी, अब रिटायर हो गए तब भी रोजाना चार घंटे शहर के किसी एक चौक पर जाकर ट्रैफिक रेगूलेट करवाने में लग जाते हैं. शेख अब्दुल शेख जब पुलिस विभाग में सेवा में थे तो उनकी छवि एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी की थी, जो ड्यूटी के दौरान एक पल के लिए भी नहीं बैठते थे.
Some people are so dedicated to their duty that even after retirement they do not leave their job. Sheikh Abdul of Nanded is one such example who worked in the police for 25 years, also given duty in the traffic department, now retired, still he takes four hours daily to get the traffic regulated by going to any square in the city.