scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: नंदूरबार में बारिश के पानी में फंसे स्कूली बच्चे, कई घंटों की मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

Maharashtra: नंदूरबार में बारिश के पानी में फंसे स्कूली बच्चे, कई घंटों की मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

महाराष्ट्र में भी बाढ़ से हालात गंभीर हैं. मूसलाधार बारिश के बाद नंदूरबार के एक स्कूल में कई स्कूली बच्चे लहरों के बीच फंस गए. उन्हें बचाने के लिए कई घंटे तक ऑपरेशन चला. लगातार बारिश के बाद से वहां देव नदी उफान पर है. उसी वजह से स्कूल में भी पानी भर गया. बच्चे वहां देर तक फंसे रहे. बच्चों के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही थी. इधर बच्चों के अभिभावक भी परेशान होते रहे. बारिश ने आम जिंदगी पर आफत बढ़ा दी है. सबसे गंभीर असर दक्षिण और मध्य गुजरात में दिख रहा है. वलसाड में तो आज बाढ़ प्रभावित इलाकों से हेलिकॉप्टर के जरिए पीड़ितों का रेस्क्यू ऑपरेशन करना पड़ा.

Several school children were trapped in the waves at a school in Nandurbar, Maharashtra, after heavy and continuous rains. The operation went on for several hours to save them. The children were stuck there for a long time. watch this report.

Advertisement
Advertisement