scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: 'बाला साहेब की शिवसेना पर कोई खतरा नहीं', महाराष्ट्र संकट पर बोलीं नवनीत

Maharashtra: 'बाला साहेब की शिवसेना पर कोई खतरा नहीं', महाराष्ट्र संकट पर बोलीं नवनीत

शिवसेना पर कब्जे की जंग में आज शिंदे ग्रुप ने अहम कदम उठाया है. शिंदे ग्रुप ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर नई कार्यकारिणी के गठन की जानकारी दी है. चिट्ठी में कहा गया है कि शिवसेना नेताओं का बहुमत उनके साथ है. उद्धव कैंप पहले ही एक कैविएट चुनाव आयोग में दाखिल कर चुका है. ये चिट्ठी ऐसे वक्त सामने आई है जब आज सुप्रीम कोर्ट में एक अहम सुनवाई है. उद्धव खेमे से अलग हुए 39 विधायकों को अयोग्य ठहराने की अर्जी पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस कृष्णा मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच सुनवाई करेगी. इस पूरे मामले पर देखें निर्दलीय सांसद नवनीत राणा से खास बातचीत.

In what may be the most important development in the Maharashtra political crisis, the Supreme Court is set to hear the petitions filed by both the Uddhav Thackeray and Eknath Shinde factions today, July 20. On this, watch an exclusive talk with Navneet Rana.

Advertisement
Advertisement