महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण बन गए हैं. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी तोड़कर शिंदे-बीजेपी सरकार को समर्थन दे दिया है. आज महाराष्ट्र में सियासत का सुपर बुधवार है, पवार गुटों में पावर की लड़ाई है. एनसीपी के दोनों गुटों ने चुनवाव आयोग में कैविएट दाखिल की, दोनों गुटों ने अपना अपना रखने के लिए अर्जी दी है.