महाराष्ट्र में हुआ है बेहद दर्दनाक हादसा. एक कार्यक्रम के दौरान लू लगने से 11 लोगों की जान चली गई. जबकि 24 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. ये हादसा नवी मुंबई में महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड समारोह के दौरान हुआ. समारोह में आए लोगों की गर्मी से हालत बिगड़ती देख उन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक 11 लोगों ने दम तोड़ दिया था.
A very painful accident has happened in Maharashtra. During a program, 11 people lost their lives due to heat stroke. While 24 people are being told sick. This incident happened during the Maharashtra Bhushan Award ceremony in Navi Mumbai.