scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: लाउडस्पीकर की लड़ाई, हनुमान चालीसा पर आई!

Maharashtra Politics: लाउडस्पीकर की लड़ाई, हनुमान चालीसा पर आई!

मुंबई के खार इलाके में अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर अलग-अलग समूहों के बीच नफरत फैलाने का आरोप है. इससे पहले राणा दंपति के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद पर ब्रेक लगा तो हनुमान पर घमासान छिड़ गया. मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कहना, सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के लिए मुसीबत बन गया है. दोनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार करके कल तक के लिए हिरासत में रखा है. देखें ये वीडियो.

Amravati MP Navneet Rana and her husband Ravi Rana were arrested by the Police in the Khar area of ​​Mumbai. They're accused of spreading hatred among two religious communities. Earlier, Shiv Sena workers staged a protest outside the residence of the Rana couple. In Maharashtra, whilst the loudspeaker controversy was getting slow down, a ruckus broke out on Hanuman Chalisa. The idea of reading Hanuman Chalisa outside ‘Matoshree’ has become a hassle for MP Navneet Rana and her husband Ravi Rana. Watch this video.

Advertisement
Advertisement