scorecardresearch
 
Advertisement

Nagpur: भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा, पानी में बह गई स्कॉर्पियो, तीन की मौत, 3 लापता

Nagpur: भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा, पानी में बह गई स्कॉर्पियो, तीन की मौत, 3 लापता

नागपुर में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ है. नागपुर जिले के केलवद में पुलिया से गुजर रही स्कॉर्पियो पानी में बह गई. कार में 6 लोग सवार थे. तीन लोगों के शव तो मिल गए लेकिन तीन लोगों का कोई पता नहीं. नागपुर में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. नदी नाले सब उफान पर हैं. महाराष्ट्र के वर्धा में कच्चा वन बांध टूटने सले तीन गांवों पानी घुस गया है. बांध का पानी जिन गांवों में घुसा है उनके नाम हैं पवनूर, खानापुर और कमाठी. फिलहाल 30 से 35 लोगों को गांव से सुरक्षित निकाला जा चुका है. पानी की वजह से आंजी-पवनुर मार्ग यातायात के लिये बंद कर दिया गया है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

A big accident happened in Nagpur amidst heavy rains. The Scorpio got washed away in the fast current of water at Kelvad in Nagpur district. 3 dead bodies have been found whereas 3 people are still missing. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement