scorecardresearch
 
Advertisement

Param Bir से NIA की पूछताछ खत्म, Sachin Vaze को लेकर हुई पड़ताल

Param Bir से NIA की पूछताछ खत्म, Sachin Vaze को लेकर हुई पड़ताल

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह से 4 घंटे चली एनआईए की पूछताछ खत्म हो चुकी है. उनसे सचिन वाजे से संबंधों को लेकर पूछताछ हुई. माना जाता है कि सचिन वाजे की दोबारा बहाली में परमबीर सिंह का ही हाथ था. इससे पहले परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गृहमंत्री रहते हुए सचिन वाजे पर 100 करोड़ की उगाही के लिए दबाव डालने के लिए आरोप लगाया था. जिसपर बॉम्बे हाइकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश भी दे दिया है. देखें वीडियो.

NIA interrogated the former Mumbai commissioner Parambir Singh regarding the case of Sachin Vaje. It is believed that Parambir Singh was the man behind the restoration of Sachin Vaze in Mumbai police again. Earlier, Parambir Singh had accused former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh of pressurizing Sachin Vaje to raise 100 crores. Bombay High Court directed CBI inquiry in this matter. Watch video.

Advertisement
Advertisement