scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में Omicron के 10 केस, देखें क्या बोले आदित्य ठाकरे Aditya Thackeray

Maharashtra में Omicron के 10 केस, देखें क्या बोले आदित्य ठाकरे Aditya Thackeray

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 10 हो गए हैं. राज्य सरकार हालात पर पैनी नजर रखे हुए है. स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि फिर से प्रतिंबध लगाने को लेकर फैसला सरकार केंद्र की सलाह लेकर ही लेगी. देश में सबसे पहले ओमिक्रॉन के दो केस कर्नाटक में सामने आए थे. उसके बाद गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान तक पहुंच गया. राजस्थान के जयपुर में 9 मामले आ चुके हैं. ये सभी एक ही परिवार के हैं. अब तक मिले ओमिक्रॉन के मरीजों में एक बात कॉमन है कि किसी को गंभीर लक्षण जैसे सांस लेने में दिक्कत या ऑक्सीजन की कमी या शरीर में गंभीर संक्रमण फैलने जैसी समस्या नहीं दिखाई दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Two fully vaccinated persons who returned from abroad last month have tested positive for the new Omicron strain of coronavirus in Mumbai. Maharashtra's Omicron variant of COVID-19, total tally rises to 10.

Advertisement
Advertisement