महाराष्ट्र के ठाणे में देर रात एक भीषण हादसा हो गया. समृद्धि हाईवे पुल पर निर्माण कार्य के दौरान लॉन्चर गिरने से कई मजदूर दब गए. अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 घायल हैं और कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है. पुलिस के मुताबिक गर्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब 100 फीट नीचे जा गिरे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.