महाराष्ट्र के पालघर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान पर आ बनी. एक कार सवार को ट्रैफिक कर्मी ने रोका तो कार सवार को गुस्सा आ गया, जिसके बाद हुआ ये कि ट्रैफिक कर्मी कार की बोनट पर और ड्राइवर ने कार दौड़ा दी. घटना रविवार की है, लेकिन उसका सीसीटीवी अब आया है. करीब डेढ़ किलोमीटर तक ट्रैफिककर्मी कार की बोनट पर रहा.