महाराष्ट्र पुलिस की एलीट फोर्स वन ने ताजनगर में हुई 15वीं अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता में शान के साथ सफलता अर्जित की. फोर्स वन ने ओवरऑल चैंपियनशिप सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे बेस्ट टीम चैंपियनशिप, ब्लैक हॉक शूटिंग, अर्बन वारफेयर और जंगल वारफेयर में जीत हासिल की है. देखें.