Maharashtra Political Crisis: शिवसेना से नाराज विधायकों का खेमा एकनाथ शिंदे की अगुवाई में गुवाहाटी के होटल में टिका हुआ है. खबर है कि आज कुर्ला के विधायक मंगेश कुदालकर और दादर के विधायक सदा सर्वांकरप भी शिंदे कैंप में पहुंच सकते हैं. बताया जाता है कि मुंबई में भी शिंदे के समर्थक तीन शिवसेना विधायक मौजूद हैं. अगर दावे के मुताबिक ये विधायक शिंदे खेमे को ज्वाइन कर लेते हैं तो शिंदे के साथ शिवसेना के विधायकों की संख्या 36 तक पहुंच जाएगी जबकि अन्य 12 विधायक भी शिंदे के साथ बताए जाते हैं. इस बीच, शिंदे गुट ने 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को भेजा है. चिट्ठी में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ही शिवसेना विधायक दल के नेता हैं. भरत गोगावले को नया चीफ व्हिप चुन लिया गया है. गौरतलब है कि शिव सेना ने शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया था. इस बीच एक अहम घटनाक्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने सरकारी आवास वर्षा से सामान समेत मातोश्री पहुंच गए.
Eknath Shinde asserted that 40 MLAs from Maharashtra have accompanied him to Assam's Guwahati and they are committed to Balasaheb Thackeray's 'Hindutva' ideology. Meanwhile it is said that 2 more MLA to join Shinde soon. Watch this video to know more.