scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: विधायकों के बाद सांसद भी गंवाएंगे उद्धव? क्या है एकनाथ शिंदे का प्लान?

Maharashtra Political Crisis: विधायकों के बाद सांसद भी गंवाएंगे उद्धव? क्या है एकनाथ शिंदे का प्लान?

मुंबई से शुरू हुई शिवसेना की लड़ाई अब दिल्ली पहुंच गई है. आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली तो पहुंचे हैं ओबीसी आरक्षण पर चर्चा करने के लिए, लेकिन उनके दिल्ली आगमन ने महाराष्ट्र की सियासी सरगर्मी को और तेज कर दिया है. अटकलें तेज हैं कि शिवसेना से विधायकों की बगावत के बाद सांसद भी उद्धव का साथ छोड़ने को तैयार बैठे हैं. खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव के बाद शिवसेना के 14 सांसद टीम शिंदे के साथ आ गए हैं. ये 14 सांसद कल शिंदे ग्रुप की मीटिंग में ऑनलाइन मौजूद थे. देखें ये रिपोर्ट.

The battle of Shiv Sena which started from Mumbai has now reached Delhi. Speculation is rife that after the rebellion of the MLAs from Shiv Sena, MPs are also ready to leave Uddhav's side. According to reports, 14 Shiv Sena MPs have joined Team Shinde after the presidential election.

Advertisement
Advertisement