Maharashtra Political Crisis: महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने एक फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में यह दिखाने की कोशिश हुई है कि सरकार पर पीछे से वार किया गया. इसके साथ राउत ने लिखा कि ऐसा सच में हुआ. इस बीच खबरों के मुताबिक, 48 घंटे में महाराष्ट्र के नए सीएम को शपथ दिलाई जा सकती है. इस दौड़ में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. इस दौरान अब संजय राउत ने आजतक से सरकार गिरने के बाद बात की और बागियों को धोकेबाज कहा. देखें क्या बोले उद्धव ठाकरे.
Maharashtra Political Crisis: After Uddhav Thackeray resigned as the CM on Wednesday night, Sanjay Raut targeted Shinde and asked that is BJP making him CM of Maharashtra. Watch this video to know more.