scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: श‍िवसेना पर छाए संकट को लेकर सवाल! देखें महाराष्ट्र व‍िधानसभा ड‍िप्टी स्पीकर के जवाब

Maharashtra Political Crisis: श‍िवसेना पर छाए संकट को लेकर सवाल! देखें महाराष्ट्र व‍िधानसभा ड‍िप्टी स्पीकर के जवाब

महाराष्ट्र की सियासत में जमकर उठा-पटक हो रही है. शिंदे दल के पास 37 विधायकों की संख्या पूरी हो चुकी है तो वहीं, सूरत से लौटे विधायक नितिन देशमुख ने आरोप लागाए हैं कि उन्हें बंधक बनाया गया था और वो जान बचाकर आए हैं. आगे उन्होंने कहा कि जब उन्होंने साथ आने से मना कर दिया तो उन्हें अस्पलात ले जाया गया. महाराष्ट्र में मचे इस सियासी घमासान पर राज्य के व‍िधानसभा ड‍िप्टी स्पीकर का जवाब सामने आया है. उनका कहना है कि विधायकों की संख्या चाहे 34 हो या 37 हम जांच करेंगे. देखें.

Maharashtra is witnessing many ups and downs in its politics. But after all this, now Deputy Speaker of Assembly has come in a row and said that he will surely investigate the list of 34 MLAs given by Eknath Shinde. Later he said that no matter whether the number is 34 or 37, the investigation is a must. Watch this video.

Advertisement
Advertisement