scorecardresearch
 
Advertisement

Uddhav Thackeray on Maharashtra Political Crisis: शि‍वसेना और ह‍िंदुत्व एक स‍िक्के के दो पहलू, देखें उद्धव ठाकरे ने क्या कहा

Uddhav Thackeray on Maharashtra Political Crisis: शि‍वसेना और ह‍िंदुत्व एक स‍िक्के के दो पहलू, देखें उद्धव ठाकरे ने क्या कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की जनता को फेसबुक लाइव के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में कोरोना का जब प्रकोप बढ़ा तो किसी को नहीं पता था कि इस वायरस से कैसे लड़ा जाए फिर भी हम कोविड से लड़े. हम कोविड से निपटने वाले टॉप 5 मुख्यमंत्री में थे. अभी कई सवाल चल रहे हैं कि शिवसेना कौन चला रहा है. शिवसेना कभी हिंदुत्व से नहीं अलग नहीं हुई. इसके साथ ही उद्धव ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. देखें और क्या बोले उद्धव ठाकरे.

During Facebook Live, CM Uddhav Thackeray said that the Shiv Sena never separated from Hindutva. "Hindutva is in our breath. It is not the time to talk about who has done what for Hindutva. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement