scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में होटल के बाहर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, देखें

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में होटल के बाहर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, देखें

महाराष्ट्र की राजनीति में सत्ता का मुकाबला लगातार तीखा हो रहा है. सियासत के समंदर में जबरदस्त ज्वार भाटा उठ रहा है. गुवाहाटी से मुंबई तक दांव चले जा रहे हैं. बड़ा सवाल है कि उद्धव सरकार का क्या होगा? बगावत का जो बवंडर पिछले कुछ दिनों से मरीन ड्राइव के इर्द-गिर्द और मुंबई की सियासत में उठ रहे हैं. वो कहां जाकर खत्म होगा? इसी बीच गुवाहाटी में बागियों के होटल के बाहर कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया था. देखें ये रिपोर्ट.

Congress workers are staging a protest outside the Guwahati hotel where the rebel Sena MLAs are housed. The protesters alleged that the BJP was engaging in horsetrading amid devastating floods in Assam.

Advertisement
Advertisement