scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: शिंदे सीएम बने तो स्वीकार करेंगी कांग्रेस? नाना पटोले ने दिया जवाब

Maharashtra Political Crisis: शिंदे सीएम बने तो स्वीकार करेंगी कांग्रेस? नाना पटोले ने दिया जवाब

महाराष्ट्र में सियायत का हाईवोल्टेज ड्रामा आज भी जारी है. कई और विधायक शिंदे गुट से जुड़ गये हैं. इससे ठाकरे और कमजोर हुए हैं. इससे पहले कल सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री (अपने घर) पहुंच गए थे. ठाकरे ने फिलहाल सीएम पद नहीं छोड़ा है लेकिन उन्होंने इशारा दिया कि बागी अगर सामने आकर बात करें तो वह इसके लिए भी तैयार हैं. इसके साथ ही शिंदे गुट की शक्ति बढ़ती जा रही है. इस सियासी उटापठक पर आजतक ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले से खास बात की. देखें

Maharashtra Congress president Nana Patole said CM Uddhav Thackeray has made it clear that there was no proposal to recommend dissolution of the state Assembly. Patole's remarks came in the backdrop of reports that the ongoing political developments in the state could lead to dissolution of the Assembly.

Advertisement
Advertisement