महाराष्ट्र में तीन दिन से सियासी संकट गहराया हुआ है. शिवसेना विधायकों की बगावत के बाद सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री पहुंच गए हैं. ऐसे में साफ है कि उद्धव की कुर्सी जानी तय है, लेकिन सत्ता को बचाए रखने के लिए अभी भी उनके पास क्या विकल्प बचे हुए हैं या महाराष्ट्र के सियासी संकट का अगला रुख क्या हो सकता है? इस पर देखें संविधान विशेषज्ञ से खास बातचीत.