scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: 'एक-दो दिन में हो जाएगा फैसला', महाराष्ट्र संकट पर बोले डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल

Maharashtra Political Crisis: 'एक-दो दिन में हो जाएगा फैसला', महाराष्ट्र संकट पर बोले डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल

महाराष्ट्र में सियासी संकट गहराता जा रहा है. महा विकास अघाडी के लिए सरकार में बने रहना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. दूसरी तरफ बगावती तेवर दिखा रहे शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की तरफ से डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को एक चिट्ठी भी लिख दी गई है. उस चिट्ठी में साफ कहा गया है कि उनका समर्थन करने वाले तमाम विधायक भी महाराष्ट्र विधानसभा का ही हिस्सा हैं. इस मामले पर आजतक से खास बातचीत में नरहरि जिरवाल ने कुछ हस्ताक्षर पर संशय जाहिर किया है. देखें

Trouble for the MVA government seems to be far from over with rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde inching closer to garnering the support of 37 party MLAs, which is required to buck the anti-defection law. Meanwhile, state deputy CM said will decide on Shinde's claim as legislative party head as per law.

Advertisement
Advertisement