scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: शिंदे ने अपने विधायकों से की बात, साथ देने का किया वादा, देखें वीडियो

Maharashtra Political Crisis: शिंदे ने अपने विधायकों से की बात, साथ देने का किया वादा, देखें वीडियो

महाराष्ट्र की सियासत में बदलते समीकरण को समझने में बड़े-बड़े पॉलिटिकल पंडित का माथा घूमा हुआ हैं. वजह है सियासी अखाड़े में आपस में भिड़ रहे बड़े-बड़े खिलाड़ी. अगर एक तरफ शिंदे हैं तो दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे और शरद पवार. इन सबके बीच गुवाहाटी के होटल से एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एकनाथ शिंदे अपने विधायकों से बात करते दिखाई से रहे हैं. शिंदे ने कहा कि वो हर अच्छे बुरे वक्त में अपने विधायकों के साथ हैं, पार्टी हमारी है और चाहे जो भी हो, हम ही जीतेंगे. शिवसेना के एमएलए ने उद्धव ठाकरे के नाम एक चिट्ठी लिखी है. दरअसल शिवसेना के बागियों ने बगावत की वजह बताई है.

A new video has surfaced from the hotel in Guwahati, in which Eknath Shinde is seen talking to his MLAs. Shinde said that he is with his MLAs in every good and bad time, the party is theirs and whatever happens, they will win. The MLAs can also be seen supporting and agreeing with Shinde. Watch the video.

Advertisement
Advertisement