scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के जाने से उद्धव और शिवसेना को कितनी तगड़ी चोट? समझिए

Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के जाने से उद्धव और शिवसेना को कितनी तगड़ी चोट? समझिए

महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ गया है. शिवसेना के सीनियर नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे कई विधायकों को लेकर गुजरात जा उड़े हैं. उन्होंने ऐसा महाराष्ट्र MLC चुनाव में की गई क्रॉस वोटिंग के बाद किया. इस क्रॉस वोटिंग का फायदा बीजेपी को मिला था. फिलहाल शिंदे के साथ ये विधायक सूरत के एक होटल में रुके हुए हैं. इन विधायकों की लिस्ट अब सामने आ गई है. एकनाथ शिंदे के साथ गुजरात पहुंचने वाले नेताओं में महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री, शिंदे के बेटे भी शामिल हैं. एक निर्दलीय विधायक का नाम भी आया है. जानें एकनाथ शिंदे के जाने से उद्धव और शिवसेना को कितनी तगड़ी चोट लग सकती है.

Shiv Sena leader and Maharashtra Urban Development Minister Eknath Shinde, along with 10-12 MLAs, has gone 'out of reach' since Monday’s legislative council elections, fuelling rumours of a rebellion within the party.

Advertisement
Advertisement