शिंदे की कुर्सी को लेकर लगाई जा रहीं तरह तरह की अटकलों के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि फैसला पक्ष में नहीं आया तो क्या एकनाथ शिंदे सीएम पद से हट जाएंगे? तो जवाब में फडणवीस बोले, 'एकनाथ शिंदे के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता, शिंदे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे और अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा'. देखें ये वीडियो.
Amidst various speculations being made regarding Shinde's chair, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis was asked if Eknath Shinde will step down from the post of CM if the decision is not in favor? Watch this video to know what he answered.