scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: भंग होगी विधानसभा, क्या बीजेपी तैयार? महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने दिया जवाब

Maharashtra Political Crisis: भंग होगी विधानसभा, क्या बीजेपी तैयार? महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने दिया जवाब

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. सत्ता के खेल में एकनाथ शिंदे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. गुवाहाटी में उनके साथ 40 विधायक हैं, जिनमें 33 शिवसेना के हैं और 7 निर्दलीय हैं. बताया जा रहा है कि ये तादाद कुछ ज्यादा भी हो सकती है. वहीं संजय राउत ने ट्वीट कर संकेत दिए हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की तरफ है. इस बीच बीजेपी में भी हलचल तेज हो गई है. आजतक ने महाराष्ट्र बीजेपी उपाध्यक्ष चित्रा वाघ से खास बातचीत की. देखें

Shiv Sena's Sanjay Raut hints at the dissolution of the Maharashtra Legislative Assembly amid the current political crisis in the state. On the other side, Vice-president of BJP Maharashtra Chitra Kishor Wagh took a dig at the Sena saying that the crisis was brought upon the party by itself.

Advertisement
Advertisement