scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Crisis: मिलिंद नार्वेकर को सूरत में रोका, बागी विधायकों से मिलने गए थे शिवसेना नेता

Maharashtra Crisis: मिलिंद नार्वेकर को सूरत में रोका, बागी विधायकों से मिलने गए थे शिवसेना नेता

महाराष्ट्र के सियासी संकट गहराया हुआ है. महाराष्ट्र की सत्ता में बदलाव की हलचल है. सुबह सुबह खबर आई कि उद्धव ठाकरे के दायें हाथ माने जाने वाले एकनाथ शिंदे 26 विधायकों के साथ ग़ायब हैं तो शिवसेना ने दावा किया कि कोई बात नहीं ऑल इज़ वेल. लेकिन एकनाथ शिंदे के घर सन्नाटा था. सुरक्षा तो चाकचौबंद थी लेकिन शिंदे हाथ से निकल चुके थे. पता चला सूरत के होटल में डेरा डाले बैठे हैं. शिवसेना के नेता मिलिंद नार्वेकर को शिंदे को मना कर वापस लाने की जिम्मेदारी दी गई थी. वो बागी विधायकों से मिलने के लिए सूरत पहुंचे थे लेकिन बीच में ही उन्हें रोक लिया गया. देखें ये वीडियो.

The political crisis of Maharashtra has deepened. Shivsena leader Eknath Shinde was missing along with 26 MLAs since morning. It was later revealed that he is in a hotel in Surat. Shiv Sena leader Milind Narvekar reached Surat to meet the rebel MLAs but was stopped midway. Watch this video.

Advertisement
Advertisement