महाराष्ट्र में मचे बवाल पर धीरे-धीरे सभी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच शरद पवार ने प्रेस कॉफ्रेंस की. इससे पहले पवार का रहना था कि महाराष्ट्र में तल रही घमासान शिवसेना का आंत्रिक मामला है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि विधायक मुंबई आएंगे तो तस्वीर साफ होगी. पवार ने आगे कहा कि बागी विधायकों को कीमत चुकानी होगी. बहुमत का फैसला विधानसभा में होगा. उद्धव सरकार ने अच्छा काम किया है. सरकार के पास बहुमत है. सरकार बचाने की हर संभव कोशिश की जाएगी. देखें शरद पवार की प्रेस कॉफ्रेंस.
After too much confusion in Maharashtra politics, NCP chief Sharad Pawar did a press conference. In which he praised Udhav Thackery and his Government and said that all those who are with Shinde now, will have to pay in the future. Watch this video.