scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में बढ़ रही बागियों की तादाद, देखें होटल पहुंचे विधायकों की नई तस्वीर

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में बढ़ रही बागियों की तादाद, देखें होटल पहुंचे विधायकों की नई तस्वीर

महाराष्ट्र में सियायत का हाईवोल्टेज ड्रामा आज भी जारी है. कई और विधायक शिंदे गुट से जुड़ गये हैं. इससे ठाकरे और कमजोर हुए हैं. इससे पहले कल सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री (अपने घर) पहुंच गए थे. ठाकरे ने फिलहाल सीएम पद नहीं छोड़ा है लेकिन उन्होंने इशारा दिया कि बागी अगर सामने आकर बात करें तो वह इसके लिए भी तैयार हैं. इसके साथ ही शिंदे गुट की शक्ति बढ़ती जा रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक, होटल में एकनाथ शिंद के साथ महाराष्ट्र के कुल 42 विधायक मौजूद हैं. इसमें शिवसेना के 34, 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं. होटल में मौजूद बागी विधायकों की एक नई तस्वीर सामने आई है. देखें

Shiv Sena MLAs Deepak Kesarkar and independent MLA ashish jaiswal have checked in to the Guwahati hotel where the rebel camp is putting up. Watch the picture of rebel Shiv Sena leaders inside Guwahati hotel.

Advertisement
Advertisement