scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: शिंदे कैंप छोड़कर नागपुर लौटे MLA का आरती उतार स्वागत, देखें क्या कहा

Maharashtra Political Crisis: शिंदे कैंप छोड़कर नागपुर लौटे MLA का आरती उतार स्वागत, देखें क्या कहा

महाराष्ट्र की सियासत में ताबड़तोड़ ऐक्शन हो रहे हैं, इसी कड़ी में एक एक्शन दिखाया शिवसेना के विधायक नितिन देशमुख ने. नितिन देशमुख उन बागी विधायकों में थे जो शिंदे के साथ सूरत में रुके थे, सूरत से नागपुर पहुंचे नितिन देशमुख ने आरोप लगाया कि उन्हें बंधक बनाया गया था और वो जान बचाकर आए हैं. नितिन देशमुख ने एकनाथ शिंदे गुटपर संगीन आरोपों की बौछार कर दी. कहा कि उनको गुमराह करके जबरन सूरत ले जाया गया, बंधक बनाकर रखा गया और जब उन्होंने बागी गुट का साथ देने से इनकार किया तो अस्पताल ले जाकर उनको इंजेक्शन लगाया गया. देखें.

Heavy politics is going on in Maharashtra. Nitin Deshmukh, Shivsena's MLA who reached Nagpur from Surat, alleged that he was taken hostage and anyhow managed to escape from there. He further said that he was given an injection and was taken to the hospital. Watch this video.

Advertisement
Advertisement