scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: ठाकरे कैंप में जारी शिंदे की सेंधमारी, कैसा है शिवसेना भवन का माहौल? देखें

Maharashtra Political Crisis: ठाकरे कैंप में जारी शिंदे की सेंधमारी, कैसा है शिवसेना भवन का माहौल? देखें

महाराष्ट्र में शिवसेना का संकट और गहरा गया है. शिवसेना के एक और विधायक दिलीप लांडे सूरत से गुवाहाटी की फ्लाइट पकड़ चुके हैं. एकनाथ पहले ही दावा कर चुके थे कि 13 विधायक शिवसेना के पास रह जाएंगे और बाकी उनके पास आ जाएंगे. ठीक वैसा ही होता जा रहा है. देखा जाए तो एक-एक शिवसैनिक धीरे-धीरे शिंदें गुट में शामिल होते जा रहे हैं. देखा जाए तो शिवसेना अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. लेकिन सवाल ये है कि क्या इतना सब होने के बाद शिवसेना का अस्तित्व रहेगा या नहीं. देखें शिवसेना भवन का माहौल.

Another Shiv Sena MLA Dilip Lande has caught a flight from Surat to Guwahati. Eknath had already claimed that 13 MLAs would be left with Shiv Sena and the rest would come to them. The same thing is happening. One by one Shiv Sainiks is gradually joining the Shinde group. Watch this video.

Advertisement
Advertisement