महाराष्ट्र में चल रही सियासत पर अशोक गहलोत ने अपना पक्ष रखा है. राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा कि ये बीजेपी की चाल है. ये सब बीजेपी का खेल है, पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सरकार गिराई और उसके बाद राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश की. जिसमें ने कामयाब नहीं हुए. और अब बीजेपी महाराष्ट्र में अपनी चालें तल रही है. गहलोत ने आगे कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के नाम पर देश को बांट रही है. और ठीक ऐसा ही जिन्ना ने देश को बांटते वक्त किया था. देखें ये वीडियो.