क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-NCP-कांग्रेस की गठबंधन सरकार जाने वाली है? संजय राउत के बयान यही संकेत देते हैं. राउत ने ट्वीट किया और कहा कि महाराष्ट्र का मौजूदा सियासी संकट विधानसभा भंग किए जाने की ओर बढ़ रहा है. वहीं शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से पूछ लिया है कि उनके पास नंबर है या नहीं? दूसरी ओर बीजेपी खेमे में तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच आजतक ने कांग्रेस नेता कमलनाथ से खास बातचीत की. बता दें कि इस मामले पर कमलनाथ शरद पवार से मुलाकात करने वाले हैं.
Congress leader Kamal Nath said, the politics BJP has started is of money and muscle power which is against the constitution. I have seen this a lot...Unity will prevail in Shiv Sena under Udhhav Thackeray.