scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: 'विधायकों ने कहा हमें छुड़ाइए, हमारी जान खतरे में', गुजरात पहुंचे विधायकों पर संजय राउत

Maharashtra Political Crisis: 'विधायकों ने कहा हमें छुड़ाइए, हमारी जान खतरे में', गुजरात पहुंचे विधायकों पर संजय राउत

महाराष्ट्र में फिर से एक बार सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी को ज़ोरदार झटका लगा है. विधान परिषद चुनाव में छह में से आघाड़ी के सिर्फ़ 5 उमीदवार चुन कर आए हैं, वहीं बीजेपी के पांचों उम्मीदवार जीत गए. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कुछ समर्थकों के साथ सूरत के एक होटल में हैं. शिवसेना के नेता संजय राउत से आजतक ने खास बातचीत की. संजय राउत ने बताया कि मेरी एकनाथ शिंदे से बात हुई है. इस सारे घटनाक्रम के पीछे बीजेपी है. उन्होंने बताया कि इंडिया टुडे को बताया कि ईडी की कार्रवाई के डर से एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी है. कई विधायकों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें जबरन वहां ले जाया गया है.

In an interview with India Today, Shiv Sena leader Sanjay Raut said, "Eknath Shinde has rebelled fearing ED action. Many MLAs have contacted us that they were taken there forcibly. Gujarat Police has captured our MLAs. Maharashtra police, if given a chance, will bring them back.

Advertisement
Advertisement