महाराष्ट्र में मचा सियासी घमासान अभी जारी है. शिंदे ने अपने विधायकों वाली चिट्ठी विधानसभा डिप्टी स्पीकर को सौंप दी है. और इसी बीच महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है. मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि अघाड़ी सरकार को गिरानें में बीजेपी का हाथ है. खड़गे ने कहा कि ऐसा कहीं नहीं होता कि अचानक से एक साथ सारे विधायक पहले सूरत और गुवाहाटी पहुंचे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये बीजेपी का खेल है और बीजेपी, गैर-बीजेपी सरकारों का अस्तित्व खत्म करना चाहती है. देखें मल्लिकार्जुन खड़गे का ये बयान.
Between all the ups and down, Senior leader Mallikarjun Kharge did the press conference and slammed BJP very badly. In his Press conference, he said that this is a game of the BJP. BJP doesn't want any non-BJP party to rule in any state. Watch this video.