scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र की सियासत में हलचल, किस रोटी को पलटने वाले हैं शरद पवार?

महाराष्ट्र की सियासत में हलचल, किस रोटी को पलटने वाले हैं शरद पवार?

पिछले कई दिनों से सुनने में आ रहा है कि सीएम शिंदे की कुर्सी जा रही है, अजित पवार बीजेपी के साथ जा रहे हैं. आज शरद पवार के एक बयान ने इन अटकलों फिर हवा दे दी है. पवार ने कहा कि रोटी अगर सही समय नहीं पलटो तो कड़वी हो जाती है और अब रोटी पलटने का सही वक्त आ गया है. विरोधी कह रहे हैं शरद पवार ने ये बयान अजित पवार के लिए दिया है.

For the last several days it is being heard that CM Shinde's chair is just to come to an end. Ajit Pawar is going with BJP. Today, a statement by Sharad Pawar has again fueled these speculations. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement