scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political crisis: एकनाथ शिंदे ने छत्रपति शाहू जी महाराज को दी श्रद्धांजलि, सामने आया वीडियो

Maharashtra Political crisis: एकनाथ शिंदे ने छत्रपति शाहू जी महाराज को दी श्रद्धांजलि, सामने आया वीडियो

महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच शिंदे कैंप से अब नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एकनाथ शिंदे छत्रपति शाहू जी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं. छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनकी फोटो को माला भी पहनाई गई. शिंदे ग्रुप के इस नए वीडियो में सारे बागी विधायकों को देखा जा सकता है. छत्रपति शाहू जी महाराज को श्रद्धांजलि देकर शिंदे ने बताया कि वे अभी भी शिवसैनिक हैं और लगातार शिंदे गुट यही चाह रहा है कि शिवसेना अघाड़ी का दामन छोड़ दे. देखें ये वीडियो.

Amidst the ongoing political ruckus in Maharashtra, a new video has surfaced from the Shinde Camp. In this video, Eknath Shinde is seen paying tribute to Chhatrapati Shahu Ji Maharaj on the occasion of their birth anniversary. All the rebel MLAs can be seen in this new video of the Shinde Group. Watch this video.

Advertisement
Advertisement