शिवसेना के बागी विधायकों ने गुवाहाटी के होटल से वीडियो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है. शिंदे कैंप में वीडियो में 42 विधायक दिख रहे हैं. सभी विधायक बाल ठाकरे का जिक्र कर नारेबाजी कर रहे हैं. शिंदे कैंप ने पहले मुंबई से हटकर सूरत में डेरा डाला और फिर सूरत से गुवाहाटी. कल सुबह गुवाहाटी पहुंचने के बाद से शिंदे ने दांव पर दांव चलने शुरु किए तो उद्धव को मात पर मात देते जा रहे हैं. गुवाहाटी में आज सुबह से हलचल मची है तो वहीं मुंबई के सियासी गलियारों में सन्नाटा है. सीएम आवास पर आज सुबह 11 बजे शिवसेना की बैठक बुलाई गई थी, इसमें सिर्फ 12 विधायक पहुंचे, जबकि आदित्य ठाकरे मातोश्री में थे. देखें पूरी खबर विस्तार से.
The rebel MLAs of Shiv Sena have demonstrated power by releasing a video. 42 MLAs are seen in the video with Eknath Shinde. This video has increased the tension of Uddhav Thackeray. A meeting of Shiv Sena was called at the CM residence at 11 am today. Watch Maharashtra Political League.