scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: शिवसैनिकों ने BJP MLA के दफ्तर में की तोड़फोड़, देखें

Maharashtra Political Crisis: शिवसैनिकों ने BJP MLA के दफ्तर में की तोड़फोड़, देखें

महाराष्ट्र में सियासी संकट बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच शिवसेना कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा है. सांगली में बीजेपी विधायक के दफ्तर पर नाराज कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है, नारेबाजी की है. इस हंगामे और बवाल के बाद पुलिस ने 7 शिवसैनिकों को हिरासत में लिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किल में दिख रही है. उनके मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी रुख अपना लिया है. उनके साथ शिवसेना और निर्दलीय मिलाकर 40 विधायक भी हैं. देखें हंगामे का ये वीडियो.

Shiv Sena leader Eknath Shinde, along with several other MLAs, on Tuesday went incommunicado and appeared to have rebelled against the party, sending the major political outfits into a huddle. Meanwhile, angry Shiv Sena workers have pelted stones, raised slogans at the BJP MLA's office in Sangli.

Advertisement
Advertisement