महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. सत्ता के खेल में एकनाथ शिंदे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. गुवाहाटी में उनके साथ 40 विधायक हैं, जिनमें 33 शिवसेना के हैं और 7 निर्दलीय हैं. बताया जा रहा है कि शिवेसना के 2 और विधायक मुंबई से गुवाहाटी के लिए निकल चुके हैं. शिंदे के साथ 37 शिवसेना विधायक हो गए तो वो पार्टी तोड़ सकते हैं और जिस तरीके से उन्होंने हिंदुत्व का राग अलापा है, वो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार भी बना सकते हैं. वहीं उद्धव ठाकरे उन्हें मनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता जाएगी. सत्ता वापस आ सकती है. सबसे ऊपर प्रतिष्ठा होती है पार्टी की. शिवसेना संघर्ष वाली पार्टी है, लड़ते रहेंगे.
Amid the political crisis in Maharashra, Shiv Sena leader Sanjay Raut said worst case scenario, we'll lose power in Maharashtra. Power will return but we will stick to our ideals. Our party is a fighter, we'll struggle consistently, atmost we might lose power but we'll continue to fight.