scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना विधायक ने बताया कैसे सूरत से भागकर बचाई अपनी जान, देखें

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना विधायक ने बताया कैसे सूरत से भागकर बचाई अपनी जान, देखें

महाराष्ट्र में संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ कांग्रेस के विधायक (उद्धव खेमे वाले) भी मौजूद हैं. राउत ने कहा कि शिवसेना के विधायकों का अपहरण किया गया है. संजय राउत ने कहा कि फ्लोर टेस्ट हुआ तो हमारी जीत होगी. संजय राउत के बाद विधायक कैलाश पाटिल ने मीडिया से बात की. वह बोले कि मैं बहुत मुश्किल से वापस मुंबई आया हूं. ऐसे बहुत MLA हैं वहां जो अपनी मजबूरी के कारण वापस नहीं आ पा रहे हैं. कैलाश पाटिल ने कहा कि हमको जबरन सूरत लेकर जाया गया था. आगे शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे. गुवाहाटी में 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे, तो वे हमारे साथ आएंगे.

Shiv Sena leader Eknath Shinde, along with several other MLAs, on Tuesday went incommunicado and rebelled against the party, sending the major political outfits into a huddle. While the MVA alliance is trying to bring back the MLAs, the BJP is keeping a close eye on these 'rebel' MLAs. Shiv Sena MLA Nitin Deshmukh narrates how he 'escaped' from Eknath Shinde's camp in Guwahati.

Advertisement
Advertisement