scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: 'सीएम उद्धव से नहीं, अघाड़ी से नाराजगी', देखें बागी MLA के व्हिप का बयान

Maharashtra Political Crisis: 'सीएम उद्धव से नहीं, अघाड़ी से नाराजगी', देखें बागी MLA के व्हिप का बयान

गुवाहाटी में शिंदे के साथ कुल 42 विधायक होने की खबर आ रही है, इसमें से शिवसेना के 34, और 8 निर्दलीय हैं. जबकि शिंदे के समर्थन वाले 3 विधायक मुंबई में ही हैं. इसका मतलब ये है कि शिंदे कैंप ने 37 का जरूर आंकड़ा छू लिया है. वहीं, शिवसेना के बागी विधायकों ने अपना व्हिप नियुक्त कर लिया है और डिप्टी स्पीकर और गवर्नर को खत भी लिख दिया है. बागी विधायकों के व्हिप भरत गोगावले ने आज तक से खास बात की है. देखें

Sena rebel Bharat Gogawale in Guwahati tells AajTak that as many as 41 MLAs were supporting Eknath Shinde and that they would soon write to the Governor asserting Shinde's stature as the head of the legislature party.

Advertisement
Advertisement