scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: 'बीजेपी से जुड़े मंत्री ने शरद पवार को दी धमकी', संजय राउत ने किया दावा

Maharashtra Political Crisis: 'बीजेपी से जुड़े मंत्री ने शरद पवार को दी धमकी', संजय राउत ने किया दावा

महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक एक-एक करके उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ते दिख रहे हैं. दूसरी तरफ गुवाहाटी में बैठे बागी नेता एकनाथ शिंदे का गुट मजबूत होता जा रहा है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार के लिए आपत्तिजनक शब्द बोले हैं. राउत ने लिखा कि बीजेपी से जुड़े एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने की कोशिश होगी तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा. राउत ने आगे लिखा कि MVA सरकार बचे या ना बचे, लेकिन पवार के लिए ऐसा शब्दों का इस्तेमाल ठीक नहीं.

Sena MP Sanjay Raut has said that the BJP is making 'below-the-belt' remarks against NCP chief Sharad Pawar and threatening him. "A central minister of the BJP has said that if attempts are made to save MVA govt, then Sharad Pawar will not be allowed to go home."

Advertisement
Advertisement